Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Literacy Rate: यह राज्य बना देश का तीसरा पूर्ण साक्षर स्टेट, 95.6% साक्षरता दर के साथ रचा इतिहास; जानिए.. यूपी-बिहार का हाल Literacy Rate: यह राज्य बना देश का तीसरा पूर्ण साक्षर स्टेट, 95.6% साक्षरता दर के साथ रचा इतिहास; जानिए.. यूपी-बिहार का हाल मधुबनी में बस और नींबू लदे ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार Malik Trailer: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दिखेगी दमदार मूवी Malik Trailer: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दिखेगी दमदार मूवी OTT Web Series: इस हफ्ते सबसे अधिक देखी गई कौन सी वेब सीरीज, जानिए... Bihar News: तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री धमाके में बिहार के दो लोगों की मौत, 16 घायल, सरकार ने मुआवजे का किया एलान; कमेटी करेगी जांच Bihar News: तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री धमाके में बिहार के दो लोगों की मौत, 16 घायल, सरकार ने मुआवजे का किया एलान; कमेटी करेगी जांच
1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Thu, 10 Aug 2023 03:24:54 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर पैसा लेकर बिजली देने का गंभीर आरोप जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने लगाया है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने यह आरोप लगाया कि फैक्ट्री से पैसा लेकर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर बिजली नहीं काटता है। बड़े-बड़े घरों और नेताओं के घर की बिजली कभी नहीं कटती है। क्योंकि इन लोगों के साथ उसका सेटिंग रहता है। लेकिन लोअर और मिडिल क्लास के लोगों को परेशान किया जाता है। गांव के लिए बिजली विभाग का एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की छवि रावण की हो गई है। जहां छोटे-मोटे उद्योग धंधे हैं वहां भी पैसा लेकर ये लोग उन्हें पूरा बिजली देते हैं।
कटिहार के बारसोई में गोली कांड हुई थी। वहां के मुखिया संघ सहित कई लोगों पर केस किया गया है। सबको डराया और धमकाया जा रहा है। बिहार की सबसे बड़ी समस्या आज बिजली है। पंखा चले या ना चले बल्ब जले या ना जले लेकिन फिर भी बिजली बिल आ जाता है। बिजली की कटौती के बाद भी बिजली बिल आ जाता है। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रावण बन चुका है।
पप्पू यादव ने कहा कि मीटर में यदि कुछ खराबी होती है तो आकर सीधे मीटर उखाड़कर ले जाता है। जिसके बाद किसी को 25000 तो किसी को 35000 और किसी को 40000 का बिजली बिल थमा देता है। अन्य जगहों पर 5रुपया प्रति यूनिट बिजली बिल का दर है लेकिन यहां 8 रुपया लिया जाता है। पप्पू यादव ने कहा कि हम सरकार से आग्रह करेंगे कि कम से कम किसान को तो छोड़िए आम आदमी को 24 घंटे में 16 घंटा 17 घंटा तो बिजली दें। बिजली बिल का मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
बिजली आम जनता पर बोझ नहीं पड़नी चाहिए। जिस व्यक्ति की आमदनी 6000 रुपया से कम है उस व्यक्ति पर बिजली का बिल 6000 रुपया नहीं होनी चाहिए। जिसे हम अनाज पानी देकर जिंदा रखे हुए हैं उन पर बिजली बोझ नहीं पड़नी चाहिए। पप्पू यादव ने स्मार्ट मीटर को आतंक मीटर करार दिया। बिहार में जो गरीबी रेखा से नीचे है उसे बिजली का बिल नहीं लिया जाए। जिसका पर कैपिटल इनकम 6000 से कम है उससे बिजली का बिल नहीं लिया जाना चाहिए। स्मार्ट मीटर को आतंक ना बनाया जाए और बिजली की जो कटौती हो रही है वह 2 घंटा 1 घंटा से ज्यादा ना हो।
पप्पू यादव ने कहा कि बिजली की मांग को लेकर अब आंदोलन होगा। 12 अगस्त को बारसोई में जनसभा होगी। उसके बाद राजभवन मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली की मांग को लेकर पदयात्रा भी निकालेंगे। पहला फेज कोसी सीमांचल और दूसरा फेज मिथिलांचल जबकि तीसरा फेज मगध में पदयात्रा निकाली जाएगी।