बिजली विभाग का कारनामा ! जनता दरबार में पहुंचे फरियादी ने कहा ... पहले आया था 156 रुपये का बिजली बिल, अब एक लाख का आया

बिजली विभाग का कारनामा ! जनता दरबार में पहुंचे फरियादी ने कहा ... पहले आया था 156 रुपये का बिजली बिल, अब एक लाख का आया

PATNA : बिहार में जब से स्मार्ट प्रीपेड बिजली का मीटर लगा है तब से हर कोई बिजली की समस्या को लेकर परेशान नजर आता है। लोगों में क्या चर्चा आम हो गई है कि उनके बिजली बिल में अचानक से इजाफा हो जाता है और बिजली कट जाती है। ऐसे में अब एक ताजा मामला आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचा। जहां एक फरियादी ने सीएम से शिकायत करते हुए कहा कि पहले उसका बिजली बिल महल ₹150 के आसपास आता था अब उसका बिजली बिल ₹100000 से अधिक का आया है। इसके बाद उसकी शिकायतों को सुन सीएम भी आश्चर्यचकित हो गए और उन्होंने तुरंत इस मामले में अधिकारियों को तलब किया। 


दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री सप्ताह का दूसरा सोमवार होने के कारण जनता दरबार कार्यकम में मौजूद हैं। इस दौरान सीएम तमाम जिलों से आई शिकायतों को सुन रहे हैं और उसका निपटारा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम के पास बिजली की समस्या को लेकर एक फरियादी पहुंचा। इसने कहा कि - साहब पहले हमारा बिजली बिल 156 रुपये आता था। अब अचानक एक लाख रुपया भेज दिया गया है। 


वहीं, फरियादी की बात  सुनकर नीतीश कुमार चौंक गए और कहा अच्छा... इसके बाद तुरंत उन्होंने पास में खड़े अधिकारी से विभाग को फोन लगाने के लिए कहा। सीएम नीतीश ने कहा कि वैशाली से एक शख्स आए हैं. जरा देख लीजिए. यह कह रहे हैं कि बिजली बिल में बहुत ज्यादा पैसा आ रहा है। कभी-कभी तो ये होता ही है न। देख लीजिए। जसिके बाद इस फरियादी की शिकायत पर काम होना शुरू हुआ।