फारबिसगंज में बिजली का करंट लगने से 3 की गई जान, मृतकों में 8 साल का मासूम भी

फारबिसगंज में बिजली का करंट लगने से 3 की गई जान, मृतकों में 8 साल का मासूम भी

ARARIA : बिजली विभाग की लापरवाही  ने 3 लोगों की जान ले ली है। फारबिसगंज में बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 8 साल का एक मासूम बच्चा भी शामिल है। घटना फारबिसगंज के रमई पंचायत के मथुरा गांव की है। यहां खेत में पटवन करने के दौरान यह हादसा हुआ है। 


घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में लगे बिजली के खंभे में अचानक से करंट आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। खेत में पटवन के दौरान वहां मौजूद एक बच्चे को करंट लगा। बच्चे को बचाने के लिए आगे आई उसकी मां भी करंट की चपेट में आ गई। मां और बच्चे की चीख सुनकर पास ही मौजूद बच्चे के दादा भी उन दोनों को बचाने के लिए पहुंचे और वह भी करंट की चपेट में आ गए। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हादसे में हो गई। 


स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। खेत में बिजली का खंभा गड़ा हुआ है और खंभे से इन नंगा तार नीचे लटका हुआ है। इसी वजह से पोल में करंट आया और यह हादसा हुआ।