1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 17 Mar 2024 10:25:48 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहटा के देवकुली के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब सड़क के किनारे खड़े ट्रक में अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगने से ट्रक जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जिस वक्त ट्रक में आग लगी उस समय ड्राइवर और खलासी वहां नहीं था। जिसके कारण दोनों की जान बच गयी। बताया जाता है कि पहले कबाड़ी दुकान में आग लगी थी जिसके बाद आग ने ट्रक को अपनी चपेट में लिया। जब तक दमकल पहुंचती तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। फायर बिग्रेड कर्मियों ने कबाड़ी दुकान में लगी आग को भी बुझाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।