PATNA : गुरुवार को रूपसपुर के भट्ठापर में एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित शख्स बिहिया में एक बैंक का मैनेजर हैं और इसके साथ ही साथ उनके घर में कुल 12 लोग रहते हैं.
शख्स के कोरोना पॉजिटव होने की खबर मिलते ही प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस बारे में सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बैंक प्रबंधक को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके परिवार के 12 लोग को अशोका होटल भेजा गया है, जहां सबका सैंपल लिया जाएगा. वहीं इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.
आदेश प्राप्त होते हैं इलाके को सील किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके परिवार को जांच के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं शख्स के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.इलाके के लोग डरे सहमे से हैं. वहीं शख्स के बैंक मैनेजर होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के लिए चेन खोजना भी एक चुनौती है.