बिहारवासियों को एक साथ 2 वंदे भारत की सौगात, जलपाईगुड़ी से पटना पहुंची भगवा ट्रेन

बिहारवासियों को एक साथ 2 वंदे भारत की सौगात, जलपाईगुड़ी से पटना पहुंची भगवा ट्रेन

PATNA: बिहार के लोगों को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। मंगलवार को भगवा रंग (केसरिया) की वंदे भारत ट्रायल के दौरान न्यू जलपाईगुड़ी से पटना पहुंची। एक वंदे भारत पटना और लखनऊ के बीच चलेगी तो दूसरी न्यू जलपाईगुड़ी पटना के बीच चलेगी। भगवा (केसरिया) रंग का यह ट्रेन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। पटना जंक्शन पर भगवा वंदे भारत को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। बेतिया में पीएम मोदी बिहार को दो वंदेभारत ट्रेनों की सौगात देंगे। एक पटना से अयोध्या जबकि दूसरी वंदे भारत ट्रेन का पटना से जलपाईगुड़ी के बीच होगा। सीमांचल के लोगों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा। इस ट्रेन का मंगलवार की सुबह ट्रायल शुरू किया गया। कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर यह ट्रायल की गयी।


न्यू जलपाईगुड़ी से वंदे भारत ट्रेन की अत्याधुनिक रैक कटिहार,किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी के रास्ते पटना पहुंची। वंदे भारत ट्रेन को 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा। 10 मार्च से इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने की संभावना है। रेलवे जल्द ही इसका शेड्यूल जारी कर देगा।