ब्रेकिंग न्यूज़

Met Gala 2025: विदेशी मीडिया के 'हो कौन आप?' का SRK ने अपने अंदाज में दिया जवाब, फैशन के सबसे बड़े इवेंट में किंग खान की धमाकेदार एंट्री Minister Missing From Train: चलती ट्रेन से अचानक लापता हो गए केंद्रीय मंत्री, रातभर मचा रहा हड़कंप; जानिए.. फिर क्या हुआ? Minister Missing From Train: चलती ट्रेन से अचानक लापता हो गए केंद्रीय मंत्री, रातभर मचा रहा हड़कंप; जानिए.. फिर क्या हुआ? Bihar Unique Marriage: "जब ई-रिक्शा पर दुल्हनिया ले जाने आए दूल्हे राजा", बिहार में 11 जोड़ों की यह दहेज मुक्त शादी देश भर में चर्चा का विषय Bihar Politics: बीजेपी की बड़ी रणनीति...3 करोड़ प्रवासी बिहारीयों को बिहार बुलाकर करवाएगी मतदान, दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर कसा तंज Bihar Crime News: डायल 112 की टीम पर बारातियों ने किया हमला, दारोगा का सिर फटा; 10 लोग अरेस्ट CBSE 10th, 12th Result 2025 : CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी तेज, स्कूलों को मिले DigiLocker एक्सेस कोड CBSE 10th, 12th Result 2025 : CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी तेज, स्कूलों को मिले DigiLocker एक्सेस कोड Amrit Bharat Train: तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रेक बिहार पहुंचा, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी Amrit Bharat Train: तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रेक बिहार पहुंचा, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

बिहारी मजदूरों की घर वापसी पर पकड़ा गया केजरीवाल सरकार का झूठ, तेजस्वी ने बांध दिया केजरीवाल की तारीफों के पुल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 May 2020 05:57:01 AM IST

बिहारी मजदूरों की घर वापसी पर पकड़ा गया केजरीवाल सरकार का झूठ, तेजस्वी ने बांध दिया केजरीवाल की तारीफों के पुल

- फ़ोटो

DELHI : दिल्ली से बिहार के मजदूरों की घऱ वापसी पर केजरीवाल सरकार का झूठ पकडा गया है. केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि बिहार के मजदूरों के ट्रेन का किराया उसने दिया है. लेकिन बिहार सरकार को भेजे गये दिल्ली सरकार के पत्र ने झूठ को उजागर कर दिया. उधर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गलत दावे कर अपनी पीठ थपथपा रहे केजरीवाल सरकार की तारीफों के पुल बांध दिये. 


क्या है माजरा

दरअसल शुक्रवार को दिल्ली से बिहार के लिए पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुली. दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर रवाना हुई इस ट्रेन में 1200 मजदूर सवार हुए. इस बीच दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट किया  “श्रमिकों को लेकर दिल्ली से मुजफ्फरपुर, बिहार के लिए रवाना हुई ट्रेन. ट्रेन में सवार सभी 1200 लोगों का किराया अरविंद केजरीवाल की सरकार देगी.”

वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी ताबडतोड़ दावे किये. संजय सिंह ने कहा कि ये बिहार सरकार का दायित्व था कि वो बिहार के मजदूरों की घर वापसी के लिए ट्रेन का किराया दे. लेकिन नीतीश सरकार ने अपनी जिम्मेवारी नहीं निभायी. अब दिल्ली सरकार बिहार के मजदूरों का ट्रेन किराया दे रही है. संजय सिंह ने कहा कि वे नीतीश सरकार की संवेदनहीनता को देखकर हैरान हैं. 

रात होते-होते खुल गयी केजरीवाल सरकार की पोल

ताबड़तोड़ दावे कर रही केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी के नेताओं की पोल शुक्रवार की रात होते-होते खुल गयी. दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग की ओर से बिहार सरकार को लिखा गया पत्र सामने आ गया. दिल्ली सरकार ने बिहार सरकार को पत्र लिख कर मजदूरों के ट्रेन किराये के लिए दिये गये पैसे को चुकाने की मांग की है. 

अंग्रेजी में लिखे गये इस पत्र को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को भेजा गया है. बिहार को भेजे गये अपने पत्र में दिल्ली सरकार ने कहा है कि बिहारियों की घऱ वापसी को लेकर दोनों सरकारों में पहले ही बात हो चुकी थी. बिहार सरकार ने कहा था कि वो मजदूरों की वापसी के बाद उन्हें ही ट्रेन का किराया वापस कर देगी. लेकिन मजदूरों से टिकट का पैसा लेने में होने वाली परेशानी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने रेलवे को मजदूरों के किराये का एकमुश्त पैसा चुका दिया है.

दिल्ली सरकार ने अपने पत्र में कहा है कि अब बिहार सरकार उसे ट्रेन का किराया वापस करे. दिल्ली सरकार ने कहा है कि मजदूरों का ट्रेन किराया साढे 6 लाख रूपया है. बिहार सरकार ये रकम चुकाये.

तेजस्वी ने बांधे केजरीवाल सरकार की तारीफों के पुल

शुक्रवार की रात तक केजरीवाल सरकार का झूठ पकड़ा जा चुका था.लेकिन बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल सरकार की तारीफों के पुल बांध दिये.ताबड़तोड़ ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया. तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर लिखा 

“दिल्ली सरकार को तहें दिल से शुक्रिया. हमने मज़दूर भाइयों को बिहार ले जाने हेतु 50 ट्रेन उपलब्ध कराने का वादा किया था. चूंकि बिहार सरकार असमर्थ है इसलिए ज़िम्मेवार विपक्ष के नाते हम दिल्ली सरकार को बिहार जाने वाली इतनी ट्रेनों की किराया राशि मुहैया कराने के एकदम इच्छुक है.” 

एक और ट्वीट में तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल का भी दिल से आभार जताया. 


जेडीयू ने बोला केजरीवाल पर हमला

उधर सारे प्रकरण को लेकर जेडीयू ने अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है. बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ओछी राजनीति कर रहे हैं. एक ओर तो उनके नेता दावा कर रहे हैं कि बिहार के श्रमिकों के ट्रेन किराये का भुगतान दिल्ली सरकार ने किया. वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार बिहार सरकार से पैसे भी मांग रही है. अजय आलोक ने भी केजरीवाल सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई है.