बिहारियों का भला चाहते हैं तो CM की कुर्सी छोड़ दें नीतीश, LJP बोली.. नया मुख्यमंत्री करे शराबबंदी पर फैसला

बिहारियों का भला चाहते हैं तो CM की कुर्सी छोड़ दें नीतीश, LJP बोली.. नया मुख्यमंत्री करे शराबबंदी पर फैसला

PATNA : बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से हो रही मौत के मामलों को लेकर नीतीश सरकार बुरी तरह घिर गई है. एनडीए में शामिल घटक दलों ने जहरीली शराब से मौत पर सवाल खड़े किए तो अब विरोधी दल भी नीतीश कुमार का खुलेआम इस्तीफा मांग रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है. एलजेपी ने कहा है कि नीतीश कुमार अगर बिहार का और यहां के लोगों का भला चाहते हैं तो वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें.


बड़ी तादाद में प्रशासनिक महकमे के लोग शराब के कारोबार में शामिल हैं. प्रशासन के संरक्षण में शराब का कारोबार फल-फूल रहा है जो बताता है कि नीतीश कुमार का नियंत्रण प्रशासन पर नहीं है, ऐसे में बेहतर है कि नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे दें.


एलजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि नैतिकता बची है तो नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दें और नए मुख्यमंत्री को यह तय करने दें कि बिहार में शराबबंदी लागू रहेगी तो कैसे या फिर शराबबंदी को खत्म कर दिया जाए.