MADHEPURA: बिहारीगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि 6 साल पहले पीएम मोदी बने और यहां के युवाओं से कहा था कि 2 करोड़ को रोजगार देंगे. लेकिन नहीं दिया. सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा था कि रोजगार देंगे, लेकिन नहीं दिया. अब यही युवा उनकी रैली में सवाल कर रहे हैं तो नीतीश कुमार उनको पिटवा रहे हैं.
सच सामने आया
राहुल गांधी ने कहा कि कोई कितना भी झूठ क्यों ना बोले. लेकिन कही ना कही से सच्चाई सामने आ जाती है. दोनों ने भी देश से कई बार झूठ बोला. कुछ साल पहले रात के 8 बजे पीएम मोदी आए और बोले कि कालाधन के खिलाफ लड़ाई है. 500 और 1 हजार रुपए का नोट बंद करते हैं, लेकिन इस नोटबंदी में पूरा हिन्दुस्तान लाइन में खड़ा था, लेकिन कोई कारोबारी बैंक के सामने नहीं खड़ा हुआ. वह बैंक के पिछले दरवाजे से गए और सेटिंग कर लिए. आपके पैकेट से पैसा निकालकर पीएम ने उद्योगपति मित्रों को पकड़ा दिया.
राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार मैंने पंजाब में देखा कि दशहरे में रावण के बदले मोदी, अडानी और अंबानी का पुतला जलाया जा रहा है. वहां के किसान गुस्से में हैं. राहुल ने कहा कि यहां पर पानी की कोई कमी नहीं है. यहां से किसान 30 प्रतिशत मक्का का उत्पादन करते हैं, लेकिन किसानों का उचित मूल्य नहीं मिलता है.