PATNA: जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार के पास लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए एक ही समाधान है कि फंसे हुए लोगों को 1 हजार रुपए दे दो.
मजदूरों की स्थिति दयनीय
प्रशांत किशोर ने कहा कि लॉकडाउन में बिहार के मजदूर देश के कई राज्यों में फंसे हुए. बिहारी मजदूरों की हालात दयनीय हो गई है. लेकिन नीतीश कुमार सिर्फ लॉकडाउन के मर्यादा में बंधे हैं. ऐसे लोगों को सिर्फ एक हजार रुपए जुर्माना दिया जा रहा है. उनकी समस्या का सामाधान यही है. अब इस उदारता के लिए हम सबको जीवनभर उनका आभारी होना ही चाहिए.
बता दें कि इससे पहले भी कोटा में फंसे छात्रों और मजदूरों को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को घेरा था. प्रशांत किशोर ने कहा था कि पूरे देश में बिहार के मजदूर फंसे हुए हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने उनके लिए कोई कदम नहीं उठाया. उन्होनें कहा कि बिहार के मजदूर जहां भी फंसे हैं उन्हें स्थानीय सरकार कुछ मदद भी दे रही हैं लेकिन नीतीश कुमार ने उन राज्यों से बात करना भी जरूरी नहीं समझा.