DELHI : बिहारी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार बोर्ड ने उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है। बिहार बोर्ड के इस कदम से दिल्ली में रहने वाले लाखों बिहारी छात्रों को आज से बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्य़क्ष आनंद किशोर ने दिल्ली में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्य़ालय का उद्घाटन किय़ा है। क्षेत्रीय कार्यालय के दिल्ली में खुल जाने से वहां रहने वाले बिहार के छात्रों को अपने सर्टिफिकेट के लिए पटना की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।दिल्ली स्थित बोर्ड ऑफिस से छात्र माइग्रेशन, डुप्लीकेट मार्कशीट, डुप्लीकेट सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट के वेरीफिकेशन, सर्टिफिकेट में माइनर करेक्शन समेत मेजर करेक्शन तक की सुविधा यहां से मिलेगी।
आनंद किशोर ने बताया कि नयी दिल्ली के विकासपुरी में साईट-1 के 610 सेकेण्ड फ्लोर पर खोले गए बोर्ड ऑफिस का लाभ दिल्ली और एनसीआर यानि फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद जैसे इलाकों में मेडिकल, इंजीनियर और विभिन्न कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को तो मिलेगा ही। इससे दिल्ली में नौकरी कर रहे बिहार के लोगों को भी लाभ मिलेगा उन्हें अपने सर्टिफिकेट के लिए पटना की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय में लगे कंप्यूटर के जरिए बिहार बोर्ड के सर्वर और डाटाबेस को जोड़ा जाएगा ताकि छात्रों को सब काम दिल्ली से हो सके। साथ ही उन्होनें बताय़ा कि इस कार्यालय के माध्यम से दिल्ली स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सीबीएसई, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ-साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद मिलेगी। साथ ही साथ नेशनल अकाडमिक डिपोजिटरी में बिहार के छात्रों को लाभ मिलेगा।