राजगीर जू सफारी में टिकट ब्लैक करने वाला रैकेट सक्रिय!, पर्यटकों को ब्लैक में खरीदना पड़ रहा टिकट

राजगीर जू सफारी में टिकट ब्लैक करने वाला रैकेट सक्रिय!, पर्यटकों को ब्लैक में खरीदना पड़ रहा टिकट

NALANDA : नालंदा के राजगीर स्थित जू सफारी में आने वाले पर्यटकों को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जू सफारी का टिकट नहीं मिलने से पर्यटकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। जू सफारी के काउंटर से टिकट नहीं मिलने के कारण पर्यटकों को कीमत से चार गुना अधिक पैसा देकर ब्लैक में टिकट खरीदना पड़ रहा है।


दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जू सफारी के कर्मी टिकट की हेराफेरी करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो जू सफारी के के बाथरूम का बताया जा रहा है। जिसमें वन विभाग का कर्मी सुजीत कुमार चोरी छिपे दो लोगों को जू सफारी का दर्जनों टिकट देते हुए दिख रहा है। वन कर्मी टिकट लेने वाले दोनों शख्स से अलग-अलग जगह जाकर टिकट बेचने की बात कहता है।इस दौरान बाथरूम में मौजूद किसी पर्यटक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


बता दें कि राजगीर में बने जू सफारी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 फरवरी 2022 को उद्घाटन किया था। 20 फरवरी 2022 से यह पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। साइबर अपराधियों द्वारा पिछले दिनों राजगीर जू सफारी की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने का मामला भी सामने आया था। वहीं कुछ दिन पहले पुलिस ने टिकट ब्लैक करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।