AURANGABAD: कोइरीडीह गांव के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गयी। इस हादसे में बस में सवार 8 लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए नवीनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। वही रेस्क्यू कर बस में फंसे अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के बारुण जपला स्टेट हाईवे पर एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें 8 यात्री घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनूप कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कर बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
एसडीपीओ ने बताया कि सिंह ट्रेवल्स की बस मजदूरों को लेकर गुमला से यूपी की तरफ जा रही थी। इस बस में 25 मजदूर सवार थे। तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को उठाया गया और उसमें फंसे मजदूरों को निकाला गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि 8 मजदूर घायल हो गये जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है।