बिहारः व्हाट्सप्प पर सारण के DM की फोटो लगाकर ठगी, अधिकारियों से पैसे की मांग

बिहारः व्हाट्सप्प पर सारण के DM की फोटो लगाकर ठगी, अधिकारियों से पैसे की मांग

SARAN : बिहार के सारण जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। यहां साइबर अपराधियों ने लोगों से ठगी करने की जो तरकीब अपनाई है वह बेहद हैरान करने वाला है। अपराधी ने सारण के डीएम राजेश मीणा के नाम से मैसेज भेजकर पैसे मांगे हैं। 





ये अपराधी इतने शातिर हैं कि इन्होंने व्हाट्सप्प के प्रोफाइल पिक्चर में डीएम राजेश मीणा की फोटो लगा रखी है। अपराधी डीएम के नाम से जिले के कई अधिकारियों और पत्रकारों को मैसेज कर रहा है और उनसे पैसे की मांग भी करता है। हैरानी की बात ये भी है कि इन्होने एक नंबर से नहीं बल्कि कई मोबाइल नंबर्स से Whatsapp अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने का काम शुरू किया है। हर अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर में डीएम की फोटो लगी है, जिससे लोगों को आसानी से यकीन भी हो जाता है कि ये डीएम का ही अकाउंट है। 




लोगों को ठगने के लिए उन्हें मैसेज में ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए लिंक भी भेज दिए जा रहे हैं। Whatsapp प्रोफाइल के अबाउट कॉलम में ठगों ने डीएम सारण भी लिख रखा है। जब डीएम राजेश मीणा को इसकी जानकारी मिली तो उनके भी होश उड़ गए। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश भी दे दिए हैं। उन्होंने लोगों को सतर्क किया है कि आप किसी ठग के अगले शिकार न बनें।