बिहार: वाहन जांच के दौरान मिले 3 करोड़ रुपए, लखनऊ से सिलीगुड़ी कैश लेकर जा रहे थे दो लोग

बिहार: वाहन जांच के दौरान मिले 3 करोड़ रुपए, लखनऊ से सिलीगुड़ी कैश लेकर जा रहे थे दो लोग

GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दो लोगों के पास से तीन करोड़ रुपए बरामद किए हैं।


मामले में उत्पाद विभाग ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि बरामद रुपए लखनऊ से सिलीगुड़ी ले जाए जा रहे थे। उत्पाद विभाग की टीम ने घटना का जानकारी आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी है। 


हिरासत में लिए गए युवकों में कार के ड्राइवर राकेश कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे राजस्थान के बीकानेर के निवासी और लखनऊ में सुपारी कारोबारी युगल किशोर शर्मा के रुपए लेकर सिलीगुड़ी में किसी शख्स को देने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ में जुटी है।


इनकम टैक्स के अधिकारियों के आने के बाद जांच की जाएगी कि इतनी बड़ी तीन करोड़ रुपए किसके हैं और ये पैसे किस काम में इस्तेमाल होने वाले थे। एक साथ इतनी बड़ी राशि का मिलना कई सवाल खड़ा कर रहा है।