BAGAHA : खबर पश्चिम चंपारण से है, जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई है। हालांकि वन विभाग ने बाघ के हमले से शख्स की मौत से इनकार किया है। मामला हरनाटाड वनक्षेत्र में स्थित बरवा गांव का है। ग्रामीणों ने बाघ के आदमखोर हो जाने की आशंका जताई है और खौफ के साए में जी रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले भी इसी गांव में बाघ ने एक महिला को मार डाला था। बताया जा रहा है कि रामप्रसाद उरांव खेत में धान की सोहनी कर रहे थे, तभी बुधवार की सुबह बाघ ने हमला बोल दिया और उन्हें खेत से खींचकर ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाने के बाद बाघ रामप्रसाद को छोड़कर भाग गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ आदमखोर हो चुका है। बाघ के हमलों से वीटीआर के दर्जनों गावों के लोग दहशत के माहौल में जी रहे है। घठना की जानकारी मिलने पर बुधवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि विभाग ने बाघ के आदमखोर होने से इनकार किया है।