PATNA : बिहार विधानसभा में भोजन अवकाश के बाद विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक 2021 के विरोध में विधानसभा में जबरदस्त हंगामा किया. विपक्ष के विधायक के इसे एक काला कानून बताते हुए वेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सदन में आज गैर सरकारी संकल्प लिया जाना था लेकिन गैर सरकारी संकल्प लेने के ठीक पहले सदन में विपक्ष ने हंगामा किया है. वेल में खड़े विपक्षी सदस्यों को लगातार विधानसभा अध्यक्ष अपने स्थान पर जाने के लिए कहते रहे लेकिन विपक्ष के विधायक नहीं माने. उनका कहना है कि सरकार इस काला कानून को वापस ले इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने विधायक की कॉपी भी सदन में पड़ी है. विधानसभा अध्यक्ष बार-बार यह कहते रहे कि जिस दिन विधेयक पर सदन में चर्चा होगी उस दिन अपनी बात को रखेंगे लेकिन विपक्षी नहीं माना.
सरकार की तरफ से बजट सत्र के दौरान इस विधेयक को पेश किया गया है. विधेयक के जरिए बिहार में पुलिस को कई सारे नए अधिकार दिए गए हैं, जिसमें वारंट के बगैर गिरफ्तारी के साथ-साथ हिरासत में मौत के मामले पर भी पुलिस के खिलाफ गंभीर मामला नहीं बनाने की बात शामिल है. विपक्ष इसे काला कानून बताते हुए विरोध कर रहा.
लगभग 20 मिनट तक के विधानसभा में हंगामे के बाद आखिरकार गैर सरकारी संकल्प नहीं लिया जा सके. विधानसभा अध्यक्ष ने कई कमेटियों की रिपोर्ट सदन पटल पर रखने के बाद विधानसभा की कार्यवाही 23 मार्च मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी. अब मंगलवार 23 मार्च को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी.