PATNA: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन बीजेपी ने सदन के बाहर और भीतर जोरदार हंगामा किया है। बीजेपी के विधायक तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी सदस्य विधानसभा के गेट पर जमा हो गए और तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की है।
दरअसल, नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। जिसपर 12 जुलाई को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है। बीजेपी विधायकों का कहना है कि एक चार्जशीटेड मंत्री लोकतंत्र के मंदिर में बैठे इससे बड़े दुर्भाग्य की बात कुछ और नहीं हो सकती है।
ऐसे में सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने हाथ में पोस्टल लेकर हंगामा किया और डिप्टी सीएम तेजस्वी से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इससे पहले कल मानसून सत्र की शुरुआत से पहले भी बीजेपी ने तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी और कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुप्पी तोड़कर इसका जवाब देना होगा।