PATNA: बिहार विधानसभा में आज बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने गन्ना इथेनॉल उद्योग लगाने और पॉलिसी में संशोधन करने का मुद्दा उठाया. बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने सदन के माध्यम से सवाल किया कि क्या सरकार बिहार में रोजगार और इंवेस्टमेंट का विचार रखती है. इस पर गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने सदन के माध्यम से जवाब दिया कि सरकार गन्ना रस से इथेनॉल बनाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर हरसंभव प्रयास करेगी.
भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने पूछा कि इन योजनाओं की कुल लागत 20231 करोड़ रुपए की थी. जिसमें क्रियान्वयन से 22000 रोजगार एवं कई असंगठित रोजगार उत्पन्न होती. सरकार ने स्वीकार किया कि हां रोजगार के बड़े अवसर मिलते.
गन्ना उद्योग मंत्री ने बताया है कि खाद्य उपभोक्ता एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार ने 19 नवंबर 2019 को शुगर केन कंट्रोल ऑर्डर-1966 में संशोधन करते हुए गन्ने की रस से इथेनॉल उत्पादन की अनुमति दी है. ऐसे में यदि कोई निवेशक बिहार में एथेनॉल एवं चीनी उत्पादन से संबंधित उद्योग स्थापित करने का प्रस्ताव देता है तो सरकार सहयोग प्रदान करेगी.