1st Bihar Published by: Updated Sat, 02 Apr 2022 12:45:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में विधानसभा का बजट सत्र खत्म होते ही भाकपा माले के विधायक अजीत सिंह कुशवाहा ने अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की है. इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजद और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे. उन्होंने नव वर वधु को शादी की शुभकामनाएं दी. इस दौरान बिहार के अन्य पार्टी के कई नेता भी शादी में शामिल होने पहुंचे थे.
बता दें कि अजीत सिंह कुशवाहा बक्सर के डुमराव विधानसभा क्षेत्र से हैं. वह अपने क्षेत्र के मुद्दों के अलावा समसामयिक मुद्दों को उठाते रहते हैं. विधानसभा के बजट सत्र में भी वह मुखर रूप से आवाज़ उठाते रहते हैं. और अब जब विधानसभा का सत्र खत्म हुआ तो माले विधायक ने शादी करके अपने नए जीवन की शुरुआत कर दी है. शादी समारोह पटना में ही हुआ था.



बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव भी 8 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गये थे. तेजस्वी यादव ने अपने बचपन की दोस्त रेचल उर्फ़ राजश्री से शादी की है. तेजस्वी ने दिल्ली में शादी की थी, तेजस्वी की शादी के दावत का इंतजार अब तक हो रहा है.