बिहार विधानसभा में पहली बार की सरस्वती पूजा, विजय सिन्हा ने की नई परंपरा की शुरुआत

बिहार विधानसभा में पहली बार की सरस्वती पूजा, विजय सिन्हा ने की नई परंपरा की शुरुआत

PATNA : आज चारो तरफ वसंत पंचमी यानी सरस्‍वती पूजा की धूम है. राजधानी पटना में भी मां सरस्वती की पूजा पूरे हर्षोउल्लास के साथ हो रही है. पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों के छात्रावासों में पूजा की तैयारियां की गई है.

वहीं आज बिहार विधानसभा अध्यत्र विजय सिन्हा ने बिहार विधानसभा में सरस्वती पूजा का आयोजन कर एक नई परंपरा की शुरूआत की है. आज बिहार विधानसभा के पुस्तकालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. 

 इस मौके पर विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है और मां सरस्वती सबके लिए विद्या और बुद्धि का संचार करें. इसी के लिए हम लोगों ने पूजा का आयोजन किया है. हम लोग भूल गए थे, भटक गए थे. लेकिन अब फिर से लोकतंत्र के इस सबसे बड़े मंदिर में सबके लिये बुद्धि और विद्या के उद्देश्य से इस पूजा का आयोजन किया गया है

बता दें कि बिहार विधानसभा में आज पहली बार सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. विधानसभा के विस्तारित भवन में  नया लाइब्रेरी हॉल बनाया गया है और उसी में पूरे विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा की गई. विधानसभा में हुए सरस्वती पूजा के आयोजन में कोई सदस्य या बड़े नेता नहीं दिखे, लेकिन विधानसभा के कर्मचारी शामिल हुए.