बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, बीजेपी का जारी रहेगा हंगामा

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, बीजेपी का जारी रहेगा हंगामा

PATNA : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन हैं। आज एक बार फिर छपरा में ज़हरीली शराब से हुई मौत के आंकड़े बढ़े हैं, जिसके बाद बीजेपी आज फिर सरकार पर हमलावर रहेगी। छपरा में अब तक लगभग 50 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। 




सत्र के तीसरे दिन बीजेपी ने सीएम नीतीश को सदन के बाहर ही घेर लिया था। इसके बाद सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद ही विपक्षी दल ने सदन से वाक आउट कर दिया था। बीजेपी के कई नेताओं ने कल छपरा जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। ज़ाहिर सी बात है कि अब सीएम नीतीश को घेरने के लिए बीजेपी के पास एक और मुद्दा जुड़ गया है। 



आज यानी शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से बिहार विधान सभा की बैठक शुरू होगी। सबसे पहले अनुसूचित और तारांकित प्रश्न लिए जाएंगे और फिर सरकार इसका उत्तर देगी। इसके बाद ध्यानाकर्षण सूचनाएं लिए जाएंगे। विधानसभा की बैठक में कई प्रतिवेदनों को मेज पर रखा जाएगा। दूसरी पाली की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण में सम्मिलित अनुदान की मांग पर बहस होगी।