Bihar News: मोहर्रम जुलूस में कट्टा लहराकर हीरो बनना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी Bihar News: पटना हाईकोर्ट को मिलेंगे 2 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की शिफारिश से हुआ नियुक्ति का रास्ता साफ Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में इंजीनियर को चाकू से गोदा, पत्नी और बच्चों के सामने उतारा मौत के घाट Bihar News: बिहार के लाल ने ढहा दिया अंग्रेजों का किला, गाँव में जश्न का माहौल Bihar News: हाजीपुर में तजिया जुलूस के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल Bihar Weather: राज्य में मानसून पड़ा सुस्त, अब बढ़ती गर्मी के लिए कस लें कमर; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिजली उपकरणों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, बिहार सरकार ने सभी परियोजनाओं की जांच के दिए आदेश Bihar STF: इजरायल की तरह दुश्मनों का खात्मा करेगी बिहार STF, नक्सल और अपराधियों की अब खैर नहीं Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jul 2020 06:15:12 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में हर रोज बढ़ते जा रहे कोरोना के कहर के बीच चुनाव आयोग समय पर चुनाव कराने की तैयारी में लगा है. आरजेडी समेत दूसरी विपक्षी पार्टियों ने महामारी को देखते हुए चुनाव टालने की मांग की है लेकिन आयोग नये प्रयोग करने में लग गया है. अब खबर ये आ रही है कि इस बार के चुनाव में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
चुनाव आयोग के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक
चुनाव आयोग के सूत्र बता रहे हैं कि बिहार में होने वाले चुनाव में इस दफे ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. सूबे के सभी 243 सीटों पर प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दस प्रस्तावकों के साथ चुनाव पदाधिकारी के पास जाने की बाध्यता से मुक्त किया जा सकता है. वे चुनाव आयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं. फिर उसकी हार्ड कॉपी देने के लिए अलग प्रक्रिया अपनायी जा सकती है.
सूत्रों के मुताबिक चुनावन आयोग ने विधानसभा चुनाव में ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पर कदम बढाते हुए बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है. इस पत्र में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पर अध्ययन कर पूरी जानकारी देने के लिए कहा गया है.
आज मॉक ट्रायल
चुनाव आयोग की ओर से बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गये पत्र में ये भी बताया गया है कि ऑनलाइन नामांकन के संबंध में जानकारी देने के लिए 20 जुलाई को मॉक ट्रॉयल होगा. निर्वाचन से जुडे अधिकारियों को इस प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. चुनाव आयोग के सुविधा पोर्टल पर नामांकन पत्र का फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया गया है. दरअसल ई-नॉमिनेशन शुरू करने से पहले चुनाव आयोग मॉक ट्रायल कर खुद संतुष्ट होना चाह रहा है ताकि अगर कोई परेशानी आ रही है तो उसने पहले ही दूर कर लिया जाये.
अलग होगी नामांकन की प्रक्रिया
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी पहले अपने नामांकन पत्र को आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. फिर पोर्टल पर ही उन्हें ये सुविधा दी जाएगी कि वे नामांकन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने के लिए दिन और समय खुद निर्धारित कर लें. प्रत्याशियों को खुद ही तीन डेट तय करने होंगे जिस दिन वे नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. उन तीन तिथियों में से रिटर्निंग ऑफिसर किसी एक दिन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए टाइम स्लॉट आवंटित करेंगे. प्रत्याशी को उस दिन आकर अपना नामांकन पत्र के कागजात देने होंगे.