PATNA: बिहार विधानसभा में तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने अपनी ही सरकार से सवाल पूछ दिया। मंत्री ने सरकार से सवाल पूछा कि लाखों इंदिरा आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, सरकार इसे कबतक पूरा कराएगी। इसपर सरकार की तरफ से मंत्री श्रवण कुमार ने जवाब दिया।
बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने सदन में सरकार से पूछा कि सरकार ने इस बात को कबूल किया है कि एक लाख एक हजार सात सौ चार आवास का निर्माण पूरा नहीं हो सका है, ऐसे में सरकार से सवाल है कि इसको कबतक पूरा किया जाएगा। इंदिरा आवास योजना बंद हो गई है। इस योजना में केवल 70 हजार रुपया मिलता था, इसको प्रधानमंत्री आवास योजना से अच्छादित किया जाए।
सदन में सरकार की तरफ से जवाब देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी विधायक ने जो सवाल उठाया है वह वाजिब है। जब स्वीकृति मिली है तो गरीबों का घर बनना चाहिए। साल 2012 से लेकर 2015-16 तक राज्य में इंदिरा आवास योजना चलती थी और समय पर कार्य पूरा नहीं होने के कारण भारत सरकार ने पैसा देना बंद कर दिया था। जिसके बाद सरकार ने समीक्षा की और विभाग को निर्देश दिया है कि इसको हर हाल में पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि अधेरे पड़े इंदिरा आवास की जो राशि है उसके लिए भारत सरकार को पत्र लिखा गया है। राज्य सरकार द्वारा अलग से अपनी तरफ से राशि दी है, ताकि अधूरे पड़े इंदिरा आवास का निर्माण कार्य पूरा किया जा सके। लाभुकों में बहुत सारे लोगों की मौत हो चुकी है और बहुत से लाभुक पलायन कर चुके हैं। ऐसे में सभी चीजों की समीक्षा करने के बाद इस दिशा में काम हो रहा है। सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि हर हाल में अधूरे इंदिरा आवास का निर्माण पूरा किया जा सके।