PATNA : नीतीश कुमार के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के खिलाफ विधानसभा में हो रहे अभूतपूर्व हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ पुलिस जवानों द्वारा हाथापाई किये जाने की खबर आ रही है. सदन के अंदर तैनात कर दिये गये बिहार के स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने तेजस्वी यादव के साथ हाथापाई की है. बिहार विधानसभा में सदन के अंदर पुलिस के जवानों को तैनात कर सदन की कार्यवाही चलाने की कोशिश की जा रही थी. उसी दौरान ये वाकया हुआ है.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार के नये पुलिस विधेयक के खिलाफ जबरदस्त हंगामा हो रहा है. सदन के बाहर अध्यक्ष के चैंबर के सामने धरना पर बैठे विपक्षी विधायकों को पुलिस ने लात-जूतों से पीट कर बाहर निकाला है. वहीं सदन के अंदर भी भारी घमासान हुआ है. सदन में रखी गयी रिपोर्टर्स की मेज तोड़ डाली गयी है. वहीं आरजेडी की महिला विधायक आसन के पास खड़ी हो गयी थीं. पुलिस के जवानों ने उन्हें घसीटते हुए बाहर निकाला है.
सरकार किसी हालत में इस विधेयक को पारित कराने पर आमदा है. इन सबके बीच सदन में कई दफे मारपीट भी हो चुकी है. अध्यक्ष के आसन पर लगे माइक को भी तोड़ा जा चुका है. भारी गदर के बीच सरकार हर हाल में इस विधेयक को पारित कराने में लगी है.
तेजस्वी के साथ हाथापाई
शाम के लगभग सात बजे सरकार ने फिर से सदन की कार्यवाही शुरू करायी. उस दौरान सदन के भीतर पुलिस के विधायक मौजूद थे. पुलिस के जवानों ने आरजेडी के विधायकों को सदन से बाहर निकालने लगे. इस दौरान तेजस्वी ने पुलिस के जवानों को रोका. फिर पुलिस जवानों ने नेता प्रतिपक्ष से ही हाथापाई करनी शुरू कर दी.
सदन के अंदर फुलवारी के एएसपी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे. फुलवारी एएसपी भी सदन के अंदर आकर तेजस्वी से उलझ गये. इसके बाद नाराज आरजेडी विधायकों ने एएसपी को खदेड़ दिया. राजद विधायकों से निपटने के लिए सदन के अंदर पटना के कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया है. कई थानों के इंस्पेक्टर को सदन में बुलाया गया है.