विधानसभा चुनाव में युवाओं को मौका देगी कांग्रेस, सदाकत आश्रम में यूथ कांग्रेस का स्थापना दिवस आयोजित

विधानसभा चुनाव में युवाओं को मौका देगी कांग्रेस, सदाकत आश्रम में यूथ कांग्रेस का स्थापना दिवस आयोजित

PATNA : आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देगी. बिहार में युवा वोटरों की तादाद को देखते हुए कांग्रेस ने यह फैसला किया है. यूथ कांग्रेस के 60वें स्थापना दिवस के मौके पर आज सदाकत आश्रम में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता कॉलेज के युवा साथियों के साथ संकल्प सभा में शामिल हुए. यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर सदाकत आश्रम में पार्टी का झंडा फहराया गया और सब ने संकल्प लिया.

बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल प्रदेश ,अध्यक्ष मदन मोहन झा पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर सिंह धीरज, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के साथ साथ यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके कुमार आशीष भी मौजूद रहे. करोना काल को देखते हुए कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर नहीं मनाया गया. लेकिन सभी ने बिहार की बेहतरी के लिए संकल्प लिया.

यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर बिहार प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने अपने संदेश में कहा है कि युवा शक्ति से बड़ी कोई ताकत नहीं है और बिहार में युवा शक्ति आप कांग्रेस के साथ जुड़ गई है. वहीं केंद्र सरकार के युवा विरोधी नीति का विरोध जताते हुए पीएसयू के निजीकरण का विरोध करने की बात कही.