विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी ने आपात बैठक बुलाई, चुनाव आयोग का रूख देखते हुए आगे की रणनीति तय करेंगे

विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी ने आपात बैठक बुलाई, चुनाव आयोग का रूख देखते हुए आगे की रणनीति तय करेंगे

PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन का रुख स्पष्ट हो गया है. तेजस्वी यादव ने फिलहाल कोरोना संकट के बीच चुनाव नहीं कराने की मांग रखी थी. लेकिन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में हर हाल में चुनाव कराया जाएगा. आयोग के फैसले के बाद तेजस्वी यादव ने आनन-फानन में अपनी पार्टी की बैठक बुलाई है.

 तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष और महासचिव को बैठक बुलाई है. आज दोपहर में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठेंगे करेंगे. माना जा रहा है कि तेजस्वी इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन करेंगे. 

तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि बिहार में कोरोना संकट के कारण हालत खराब है. ऐसे में चुनाव कराना ठीक नहीं है. चुनाव को लेकर लोगों के जीवन को खतरा में नहीं डाला जा सकता है. सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा था कि वह लाशों के ढेर पर चुनाव कराना चाहते हैं. आखिर किस बात की इतनी जल्दबाजी है. सीएम को डर लगा रहा है कि कही ऐसे में राष्ट्रपति शासन न लग जाए.