ब्रेकिंग न्यूज़

दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू

बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए राहुल गांधी, सलाहकार समिति के साथ बैठक, नेताओं ने कहा-ज्यादा सीटों पर कांग्रेस लड़े चुनाव

1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Jul 2020 08:31:44 PM IST

बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए राहुल गांधी, सलाहकार समिति के साथ बैठक, नेताओं ने कहा-ज्यादा सीटों पर कांग्रेस लड़े चुनाव

- फ़ोटो

BIHAR: बिहार चुनाव को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक्टिव हो गये हैं. राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की सलाहकार समिति के साथ लंबी बैठक की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में बिहार कांग्रेस के नेताओं ने इस दफे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही. चुनाव को लेकर कांग्रेस का रूख आरजेडी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.


राहुल गांधी की बैठक 

राहुल गांधी ने आज बिहार कांग्रेस की सलाहकार समिति के नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों पर लंबी चर्चा की. वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ साथ बिहार के प्रमुख कांग्रेस नेता शामिल हुए. राहुल गांधी ने विस्तार से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से की जा ही तैयारी पर चर्चा की. 

ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की वकालत

कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने बताया कि राहुल गांधी के समक्ष बिहार के कांग्रेसियों ने ये मांग रखी कि बिहार में इस दफे कांग्रेस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े. बिहार कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि आरजेडी की तुलना में कांग्रेस के जीतने की संभावना बेहतर है. लिहाजा पार्टी को ज्यादा सीटों पर दावा करना चाहिये. 


कांग्रेसी सूत्रों के मुताबिक बिहार में महागठबंधन में मचे घमासान पर कांग्रेस की बैठक में चर्चा हुई. नेताओं ने कहा कि इससे जनता के बीच गलत मैसेज जा रहा है. महागठबंधन में सभी पार्टियों को सम्मान मिलना चाहिये. बिहार कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि चुनाव को लेकर उनकी तैयारियां जोरो पर है. लेकिन महागठबंधन में सीटों का बंटवारा पहले होना चाहिये. लोकसभा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे में देरी और गलत सीट बंटवारे के कारण भी महागठबंधन को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा. 


तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ा सकती है कांग्रेस

दो दिन पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा था कि बिहार में महागठबंधन ने अभी ये तय नहीं किया है कि उनका नेता कौन होगा. यानि गोहिल ने तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम प्रत्याशी मानने से इंकार कर दिया था. आज की बैठक में कांग्रेसी नेताओं का मूड यही था. वहीं कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार ज्यादा सीट मांग रही है. शक्ति सिंह गोहिल ने ये भी कहा था कि बिहार में आरजेडी को महागठबंधन चलाने के लिए को-ओर्डिनेशन कमेटी का गठन करना होगा. कांग्रेस का ये स्टैंड तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ा सकता है.