ब्रेकिंग न्यूज़

गोपालगंज में BSF जवान की मां की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया

विधान परिषद चुनाव : BJP ने 13 सीटों पर उम्मीदवार देने का एकतरफा एलान किया, पटना में आज कोर कमिटी की मीटिंग

1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Jan 2022 06:56:12 AM IST

विधान परिषद चुनाव : BJP ने 13 सीटों पर उम्मीदवार देने का एकतरफा एलान किया, पटना में आज कोर कमिटी की मीटिंग

- फ़ोटो

DELHI : स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होना है उनमें भारतीय जनता पार्टी अपने कब्जे वाली 13 सीटों पर उम्मीदवार देगी। बीजेपी के प्रदेश के नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद इस बात की जानकारी दी है। राज्य के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के नेतृत्व में बिहार बीजेपी के नेताओं ने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। शुक्रवार की देर शाम हुई इस मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनकी पार्टी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और एक भी सीट किसी दूसरे के लिए छोड़ने का सवाल पैदा नहीं होता। हालांकि बाकी बची 11 सीटों पर जेडीयू और अन्य घटक दलों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा।


आपको बता दें कि जेडीयू के नेता लगातार विधान परिषद चुनाव में भी 50-50 का फार्मूला अपनाने की मांग कर रहे थे। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कई दफे सार्वजनिक तौर पर यह कहा था कि विधान परिषद चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर 50-50 का फार्मूला अपनाया जाना चाहिए। जेडीयू अपने लिए 12 सीटें मांग रहा था लेकिन मौजूदा गणित के हिसाब से 13 सीटें बीजेपी की सीटिंग है और बीजेपी इन 13 सीटों में से कोई भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है। दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद डॉ संजय जायसवाल से जब घटक दलों को लेकर सवाल किया गया तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बाबत पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा। केंद्रीय नेतृत्व ने हमसे फीडबैक मांगा था और हमने आज अपनी बात उनके सामने रख दी है। 


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक शनिवार को पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद चुनाव कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। केंद्रीय नेतृत्व से मुहर लगने के बाद पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। आज पटना में कोर कमेटी की बैठक पर सबकी नजरें होंगी जिसमें विधान परिषद के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होने वाला है।