गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Jan 2022 06:56:12 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होना है उनमें भारतीय जनता पार्टी अपने कब्जे वाली 13 सीटों पर उम्मीदवार देगी। बीजेपी के प्रदेश के नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद इस बात की जानकारी दी है। राज्य के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के नेतृत्व में बिहार बीजेपी के नेताओं ने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। शुक्रवार की देर शाम हुई इस मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनकी पार्टी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और एक भी सीट किसी दूसरे के लिए छोड़ने का सवाल पैदा नहीं होता। हालांकि बाकी बची 11 सीटों पर जेडीयू और अन्य घटक दलों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा।
आपको बता दें कि जेडीयू के नेता लगातार विधान परिषद चुनाव में भी 50-50 का फार्मूला अपनाने की मांग कर रहे थे। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कई दफे सार्वजनिक तौर पर यह कहा था कि विधान परिषद चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर 50-50 का फार्मूला अपनाया जाना चाहिए। जेडीयू अपने लिए 12 सीटें मांग रहा था लेकिन मौजूदा गणित के हिसाब से 13 सीटें बीजेपी की सीटिंग है और बीजेपी इन 13 सीटों में से कोई भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है। दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद डॉ संजय जायसवाल से जब घटक दलों को लेकर सवाल किया गया तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बाबत पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा। केंद्रीय नेतृत्व ने हमसे फीडबैक मांगा था और हमने आज अपनी बात उनके सामने रख दी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक शनिवार को पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद चुनाव कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। केंद्रीय नेतृत्व से मुहर लगने के बाद पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। आज पटना में कोर कमेटी की बैठक पर सबकी नजरें होंगी जिसमें विधान परिषद के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होने वाला है।