Four-Lane Highway: पटना-सासाराम फोरलेन निर्माण रुका, ओमान कंपनी का टेंडर क्यों रद्द? Constitution Day India: 26 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस, 26 जनवरी को क्यों नहीं? जानिए इसके पीछे का कारण Bihar Politics: RJD से छिना राबड़ी आवास, अब कहां शिफ्ट होगा लालू यादव का परिवार? जानिए पूरी डिटेल Bihar Weather: बिहार में कोल्ड अटैक! अगले चार दिनों तक पारा गिरेगा, कोहरा बढ़ाएगा सर्दी टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Jan 2022 06:56:12 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होना है उनमें भारतीय जनता पार्टी अपने कब्जे वाली 13 सीटों पर उम्मीदवार देगी। बीजेपी के प्रदेश के नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद इस बात की जानकारी दी है। राज्य के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के नेतृत्व में बिहार बीजेपी के नेताओं ने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। शुक्रवार की देर शाम हुई इस मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनकी पार्टी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और एक भी सीट किसी दूसरे के लिए छोड़ने का सवाल पैदा नहीं होता। हालांकि बाकी बची 11 सीटों पर जेडीयू और अन्य घटक दलों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा।
आपको बता दें कि जेडीयू के नेता लगातार विधान परिषद चुनाव में भी 50-50 का फार्मूला अपनाने की मांग कर रहे थे। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कई दफे सार्वजनिक तौर पर यह कहा था कि विधान परिषद चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर 50-50 का फार्मूला अपनाया जाना चाहिए। जेडीयू अपने लिए 12 सीटें मांग रहा था लेकिन मौजूदा गणित के हिसाब से 13 सीटें बीजेपी की सीटिंग है और बीजेपी इन 13 सीटों में से कोई भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है। दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद डॉ संजय जायसवाल से जब घटक दलों को लेकर सवाल किया गया तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बाबत पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा। केंद्रीय नेतृत्व ने हमसे फीडबैक मांगा था और हमने आज अपनी बात उनके सामने रख दी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक शनिवार को पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद चुनाव कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। केंद्रीय नेतृत्व से मुहर लगने के बाद पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। आज पटना में कोर कमेटी की बैठक पर सबकी नजरें होंगी जिसमें विधान परिषद के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होने वाला है।