बिहार : आज थम जायेगा विधानपरिषद चुनाव का प्रचार, चार को मतदान

बिहार : आज थम जायेगा विधानपरिषद चुनाव का प्रचार, चार को मतदान

PATNA : विधान परिषद चुनाव का प्रचार प्रसार आज शनिवार को थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों को व्यक्तिगत मुलाकात की छूट रहेगी।  चुनाव प्रचार थमने के अगले दिन यानि रविवार को मतदानकर्मियों व सुरक्षा बलों को बूथ के लिए रवाना कर दिया जाएगा। विधान परिषद चुनाव चार अप्रैल को होना है, वहीं इसकी मतगणना सात अप्रैल को की जाएगी। जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा भी चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। 


समय सीमा खत्म होने के बाद चार अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए यदि कोई प्रत्याशी या दल चुनाव प्रचार करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने इसके आदेश जारी करते हुए सभी नोडल अधिकारी को चौकसी बरतने का निर्देश दिया है।


इधर, दूसरी ओर राजद, एनडीए सहित विभिन्न प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट गोलबंद करने को लेकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। खासकर राजद व एनडीए प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इन दोनों दलों के नेताओं ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक कर रख दी है। लगातार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही है। हर कोई अपने तरीके से वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। 


चुनाव की सुरक्षा के लिए जिला निर्वाची अधिकारी ने 19 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के साथ ही 24 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये हैं। इसके अलावा मतदान के लिए 22 पीठासीन पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इस चुनाव के लिए सुरक्षा बलों की 16 कंपनी तैनात की जा रही है। इसके अलावा जिला पुलिस बल की अलग से तैनाती होगी। जिला निर्वाचन आधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी के साथ लाठी पार्टी की तैनाती की है।