बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए तेजस्वी ने तय कर दिए राजद के प्रत्याशी, कांग्रेस की परवाह नहीं

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए तेजस्वी ने तय कर दिए राजद के प्रत्याशी, कांग्रेस की परवाह नहीं

PATNA : बिहार में चर्चा भले ही कोरोना की तीसरी लहर की हो रही हो, लेकिन विधान परिषद के आगामी चुनाव में सियासी सरगर्मी को बढ़ा रखा है. एक तरफ पूरे देश की नजर जहां उत्तर प्रदेश समेत अन्य विधानसभा चुनावों पर हैं तो वहीं बिहार में सबकी नजर स्थानीय कोटे से होने वाले विधान परिषद की 24 सीटों के चुनाव पर जा टिकी है. जिसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने स्तर से कांग्रेस की परवाह किए बिना नौ प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिए है. 


अब इसपर सिर्फ राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सहमति और घोषणा बाकी है. हालांकि कुछ सीटों पर अभी भी नियमावली जारी है. जानकारी के अनुसार राजद की जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए, उनमें वैशाली से सुबोध कुमार, औरंगाबाद से अनुज कुमार सिंह, गया से ङ्क्षरकू यादव, मुंगेर से अजय सिंह, भोजपुर से अनिल सम्राट, पश्चिमी चंपारण से इंजीनियर सौरभ कुमार, रोहतास से कृष्ण कुमार सिंह, सीतामढ़ी से खब्बू खिरहर एवं दरभंगा से उदय शंकर यादव का नाम शामिल है.


सूत्रों के अनुसार इन सीटों पर अब कोइ रूकावट नहीं है. कुछ और सीटों पर जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों के नाम तय करने की प्रक्रिया जारी है. इसमें बब्लू देव का नाम अभी तक आगे चल रहा था जो पूर्वी चंपारण से है. लेकिन हाल में जदयू से राजद में आए महेश्वर सिंह की दावेदारी के चलते मामला फंस गया है. इसी तरह नवादा से श्रवण कुमार, कोसी से डा. अजय सिंह और सिवान से विनोद जायसवाल का नाम आगे चल रहा है. किंतु अधिकृत होने के लिए इन्हें कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. कई क्षेत्र ऐसे भी है जिनपर अभी प्रारंभिक विमर्श ही किया जा रहा है. ऐसी सीटों में मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, किशनगंज और पटना शामिल है. राजद ने भागलपुर की सीट भाकपा को दे रखी है. वहीं इसके अलावा वामदलों की ओर से कोई दावेदारी नहीं है.