Winter Session of Parliament: आबादी 14.2 प्रतिशत फिर भी मुसलमान अल्पसंख्यक क्यों? बिहार के बीजेपी सांसद ने शीतकालीन सत्र में पूछा सवाल Winter Session of Parliament: आबादी 14.2 प्रतिशत फिर भी मुसलमान अल्पसंख्यक क्यों? बिहार के बीजेपी सांसद ने शीतकालीन सत्र में पूछा सवाल Ara accident : ओवर ब्रिज पर बाइक-ऑटो की टक्कर में युवक की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल बिहार में बॉयफ्रेंड के लिए महासंग्राम: लड़कियों के दो गुटों में बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल बिहार में बॉयफ्रेंड के लिए महासंग्राम: लड़कियों के दो गुटों में बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन, मिजोरम के रह चुके हैं गवर्नर Bihar News: बिहार में इतने चरण में होगी AEDO की परीक्षा, BPSC ने जारी किया नया शेड्यूल; अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और मौका Bihar News: बिहार में इतने चरण में होगी AEDO की परीक्षा, BPSC ने जारी किया नया शेड्यूल; अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और मौका मिड-डे मील घोटाला : बच्चों से अंडा वापस कराने पर प्रिंसिपल सस्पेंड, जांच में सामने आया सच मदीना-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग
1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Mar 2021 04:37:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : 19 फरवरी को शुरू हुए बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज समापन हो गया. इस ऐतिहासिक के सत्र को बिहार ही नहीं बल्कि देश के लोग हमेशा याद रखेंगे. सदन में अभूतपूर्व हंगामे, धमकी और विधायकों की कुटाई के लिए यह सत्र हमेशा याद रखा जाएगा. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध की तस्वीरें हर सत्र में सामने आई. लेकिन इस बार जो कुछ देखने को मिला. वह शायद ही कभी भुलाया जा सके. विपक्षी सदस्यों का अध्यक्ष के आसन पर चढ़ जाना, सदन के अंदर पुलिस का बुलाया जाना, विधायकों की तरफ से स्पीकर को बंधक बनाया जाना या फिर सदन पोर्टिको की सीढ़ियों पर विधायकों को घसीट कर बाहर फेंका जाना, यह सब कुछ विधानसभा भवन में पहली बार देखा.
सदन में पहली बार ऐसा हुआ कि सत्ता पक्ष की तरफ से किसी मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को सीधे सदन में चुनौती दे डाली. बजट सत्र में कई ऐसे मौके आए जब तय समय पर सदन की कार्यवाही शुरू नहीं हुई. स्पीकर अपने चेंबर में नाराज होकर बैठे रहे या फिर उन्हें बंधक बना लिया गया. सदन संचालन के लिए घंटे लगातार बजती रही. पहली बार ऐसा हुआ कि सदन में नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष के आसन तक जाकर खड़े हो गए और शायद पहली बार ही ऐसा हुआ कि मुख्यमंत्री सदन के अंदर विपक्ष के विधायकों को खुलेआम धमकी देते नजर आए.
एक महीने से ज्यादा लंबे वक्त तक चले बजट सत्र के दौरान सरकार ने कई विधाई कार्य निपटाए. सरकार की तरफ से सदन में कुल 13 विधेयक पेश किए गए और इन्हें स्वीकृत कराया गया. इसके अलावा सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए अपना बजट भी पेश किया और महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी पास हुआ. सदन में सीएजी की रिपोर्ट भी ले हुई और इस रिपोर्ट में सरकार के बजट निर्माण प्रणाली से लेकर अन्य वित्तीय गड़बड़ियों को उजागर किया गया.
सत्र के आखिरी दिन बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर महेश्वर हजारी का निर्वाचन हुआ. सत्र के दौरान कुल 4397 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें 3616 प्रश्न स्वीकृत हुए. स्वीकृत प्रश्नों में 78 अल्पसूचित, 3075 तारांकित और 463 प्रश्न अंताराकित थे. सदन में उत्तरित प्रश्नों की संख्या-377, सदन पटल पर रखे गए प्रश्नोत्तर 132, उत्तर संलग्न प्रश्नों की संख्या-1922, अपृष्ठ प्रश्नों की संख्या-130, शेष 1055 प्रश्न अनागत हुए और 2847 प्रश्नों के उत्तर ऑन-लाईन माध्यम से प्राप्त हुए.
इस सत्र में कुल-375 ध्यानाकर्षण सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें 41 वक्तव्य के लिए स्वीकृत हुए, 326 सूचनाएँ लिखित उत्तर के लिए संबंधित विभागों को भेजे गये और 8 अमान्य हुए. इस सत्र में कुल-743 निवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 720 स्वीकृत हुए और 23 अस्वीकृत हुए. कुल-334 याचिकाएँ प्राप्त हुई, जिनमें 290 स्वीकृत और 44 अस्वीकृत हुई. इस सत्र में कुल-102 गैर सरकारी संकल्प की सूचना पर सदन में चर्चा हुई.