1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Dec 2022 09:32:59 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक लड़की के साथ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप किया गया है। मामला कटेया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इस घटना को अंजाम देने वाला गांव का ही एक युवक है, जिसने लड़की का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ गंदा काम किया। जिसमें न्यायालय के आदेश पर घटना के साढ़े तीन माह बाद पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता की मां ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी को 15 अगस्त की रात को गांव के ही एक युवक ने फोन कर अपने घर बुलाया था। जहां युवक ने दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को बाइक पर बैठाकर बथुआ बाजार ले जाकर छोड़़ दिया। काफी खोजबीन के बाद पीड़िता अगले दिन बाजार में सड़क के किनारे मिली और अपनी मां को घटना की जानकारी दी ।
इस मामले में पीड़ित किशोरी की मां के बयान पर घटना के साढ़े तीन माह बाद न्यायालय के आदेश पर थाने में गांव के ही एक युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी कराई गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।