Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो Bihar Ias News: बिहार के एक IAS अफसर का बदला कैडर...दूसरे राज्य में गए, वजह क्या है.... टीसीएच एडुसर्व में CTET की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, डायरेक्टर सौरव झा खुद लेंगे क्लास PATNA: शराबबंदी वाले बिहार में गांजा की बड़ी खेप बरामद, लाखों रुपये कैश के साथ कई धंधेबाज गिरफ्तार
1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Oct 2021 11:51:40 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में लालू प्रसाद यादव की एंट्री की खबर से एनडीए परेशान है. आरजेडी ने जैसे ही एलान किया कि लालू यादव विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए उतरेंगे. एनडीए के रणनीतिकार सक्रिय हो गए. लालू को काउंटर कैसे किया जाए, इसे लेकर एनडीए के रणनीतिकारों ने 2 चेहरों को फिलहाल आगे किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी को लालू यादव और उनके परिवार पर काउंटर करने के लिए आक्रामक भूमिका दी गई है. यही वजह है कि अब दोनों नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव पर ताबड़तोड़ हमले बोल रहे हैं. एनडीए के रणनीतिकारों ने लालू और उनके परिवार को खेलने के लिए मांझी और मुकेश सहनी पर जो भरोसा जताया है, उसके पीछे कई कारण माने जा रहे हैं.
दरअसल जीतन राम मांझी हो या मुकेश सहनी दोनों बीते चुनाव के ठीक पहले लालू का साथ छोड़कर एनडीए में आए थे. मुकेश सहनी ने तब तेजस्वी यादव के ऊपर पीठ में छुरा भोंकने का आरोप लगाया था. मांझी ने भी महागठबंधन में सम्मान नहीं मिलने की बात कही थी. यही वजह है कि अब लालू यादव पर काउंटर करने के लिए इन दोनों को एनडीए ने आगे कर दिया है.
भले ही दोनों सीटों पर उम्मीदवार जनता दल यूनाइटेड के लड़ रहे हो. लेकिन फिलहाल प्रचार के दौरान मांझी और मुकेश साहनी लालू पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं. जीतन मांझी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है. चुनावी माहौल में मांझी ने लालू यादव से कहा है कि "लालू जी जब आप बिहार के अघोषित CM थे. तब मैंने माउंटेनमैन दशरथ मांझी जी को सम्मान दिलाने के लिए कई बार आपसे अनुरोध किया और आपका जवाब था- “मुसहर कुर्सी पर बईठे ला हो मांझी जी” खैर आज जीतन के डर से ही सही पर अब आपने मुसहर को सम्मान देना तो शुरू किया. ये डर अच्छा है…"
दरअसल मांझी का यह बयान कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर आरजेडी की तरफ से मुसहर जाति से आने वाले उम्मीदवार को टिकट दिए जाने से जुड़ा है. लालू यादव ने कुशेश्वरस्थान सीट पर मुसहर जाति से आने वाले गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में एनडीए को अपना वोट गणित बिगड़ने का डर सता रहा है. यही वजह है कि मांझी अब मुसहर जाति को लेकर लालू पर निशाना साध रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ से मुकेश सहनी अपने गृह जिले दरभंगा के अंदर कुशेश्वरस्थान की जनता से यह कहना नहीं भूल रहे कि किस तरह उनको महागठबंधन में अपमानित किया गया. कैसे लालू यादव जेल से उन्हें फोन करते रहे यह ऑफर देते रहे कि आप पाला बदल दीजिए. मांझी हो या मुकेश सहनी दोनों नेता बार-बार यह जताने और बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वह एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एनडीए ने अपनी ताकत से फिलहाल यह दो तीर निकाले हैं. आगे आने वाले वक्त में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आएगी. राजनीति और गर्म होगी और चुनावी हमले भी तेज होंगे.