बिहार : यूनिवर्सिटी कैंपस में बाईक चोर पकड़ाया, लोगों ने जमकर कर दी धुनाई

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 May 2022 04:14:38 PM IST

 बिहार : यूनिवर्सिटी कैंपस में बाईक चोर पकड़ाया, लोगों ने जमकर कर दी धुनाई

- फ़ोटो

MADHEPURA : मधेपुरा के बी एन मंडल यूनिवर्सिटी कैंपस में रविवार दोपहर उस वक्त लोगों की भीड़ जुट गई जब कैंपस के लोगों ने एक मोटर साइकिल चोर को पकड़ लिया और वहीं उसकी जमकर उसकी पिटाई करने लगे. 


इस बीच भीड़ में से कुछ लोगों ने चोर की कुटाई का वीडियो भी बना लिया जो अब खूब वायरल हो रहा है. लोगों ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में इन दिनों लगातार हो रही चोरी की घटना से सभी परेशान हैं. वही दीनदहाड़े कैंपस में बाईक चोरी कर रहे इस चोर पर लोगों ने अपना सारा गुस्सा उतार दिया. 


इधर परिषर में तैनात होमगार्ड के जवानों सहित कुछ लोगों ने पुलिस को फोन कर बाइक चोर को पकड़ने की सूचना दी. जिसके बाद कमांडो टीम मौके पर पहुंची और बाइक चोर को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया.