बिहार: ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 3 लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 08 May 2022 10:31:29 AM IST

बिहार: ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 3 लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत

- फ़ोटो

SASARAM: इन दिनों लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। ताजा मामला रोहतास जिला के डेहरी की है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर दहाऊर में एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। बताया जाता है कि आर्टिका कार में सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 


मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। मृतक राहगीर भी हो सकते हैं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय लोगो ने बताया कि डेहरी की तरफ से आ रही कार से ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। 


सुचना पर पहुंची जेसीबी ने मृतकों को गाड़ी से निकला। पुलिस तीनों मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस हादसे के बाद एनएच पर जाम की स्थिति बन गई। ऐसे में एनएचएआई की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतक के पहचान के लिए पुलिस आसपास के लोगो से पूछताछ भी कर रही है।