बिहार : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

बिहार : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

KAIMUR : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कैमूर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक सड़क हादसों में मां - बेटे की मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, कैमूर के मोहनिया शहर के पटना मोड़ के समीप शहीद स्थान के समीप ट्रक के धक्के से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गयी। वहीं, इस सड़क दुर्घटना में पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोग अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर किया गया। मृतकों में बेलौडी गांव निवासी बलिस्टर कुरैशी की 32 वर्षीय पत्नी कुशनरा बेगम व सात वर्षीय बेटा एहसान कुरैशी है। इस घटना में 38 वर्षीय बलिस्टर कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गये। 


वही, दुर्घटना से नाराज लोगों ने घटनास्थल पर ही शव को रख एनएच दो को जाम कर उपद्रव किया। इस दौरान सड़क निर्माण कंपनी के एक कर्मी की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, दुर्घटना में शामिल ट्रक में आग लगा दी है। इस घटना की जानकारी मिलने क के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे। हालांकि, अथक प्रयास के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी की मांग के आश्वासन पर लोगों ने शव को उठाने दिया। इसके बाद जाम हटा और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। 


जानकारी के अनुसार, बेलौड़ी गांव के बलिस्टर कुरैशी अपनी गर्भवती पत्नी और आठ वर्षीय बच्चे के साथ मोहनिया के निजी अस्पताल में पत्नी को इलाज कराने के लिए बाइक से आ रहे थे,एनएच दो के डायवर्सन पर शहीद स्थान के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे पति-पत्नी और पुत्र सड़क पर गिर गये। इसके बाद ट्रक तीनों को रौंदते हुए निकल गया। इस दौरान घटनास्थल पर ही पत्नी और पुत्र की मौत हो गयी और पति का एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।