1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Dec 2024 08:18:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी पटना से बड़ी खबर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। बिहार के 56 डॉक्टरों को इधर से उधर किया गया है। पटना के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश्वर को पूर्णिया का क्षेत्रीय उप निदेशक बनाया गया है। वही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक का तबादला किशनगंज किया गया है। जहां उन्हें जिला यक्ष्मा कार्यालय में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है।
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के डॉ. कुमार सौरभ को पटना दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेजा गया है। गृह विभाग पटना के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार को पूर्णिया के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेजा गया है। पटना के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के सामान्य चिकित्सा पदादिकारी डॉ. प्रिती रंजना को नालंदा के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी भेजा गया है। वही राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार को भोजपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों के तबादले से जुड़ी लिस्ट नीचे देखिये..





