बिहार : ट्रेन से कट कर मां - बेटे की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

बिहार : ट्रेन से कट कर मां - बेटे की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

ARA : यातायात के सबसे सुगम और सस्ते दर पर बेहतर सुविधा के लिए यदि किसी का नाम आता है तो वो होता है रेल यात्रा। लेकिन, इसमें समस्या उस समय होती है जब इसमें सवार होने वाले यात्री आपाधापी करने लगे या फिर स्टेशन पर लेट जाने की वजह से चलती ट्रेन में सवार होने का जतन करने लगे और इसमें सबसे बड़ी समस्या उस समय होती है जब यात्री फुट ओवर ब्रिज का उपयोग न करके पैदल ही रेल ट्रैक पार करने लगते हैं। अब एक ऐसा ही मामला भोजपुर से निकल कर सामने आया है,जहां  ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुरे स्टेशन परिसर पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 


मिली जानकारी के अनुसार,  भोजपुर में ट्रेन से कट कर मां- बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। यह  पूरा मामला दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बनाही स्टेशन एवं सिकरिया हाल्ट के बीच अप लाइन परबताई जा रही है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से आशा एवं उनके पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। 


बताया जा रहा है कि, मृतकों में तीयर थाना क्षेत्र के योगीवीर गांव निवासी अयोध्या शर्मा की 48 वर्षीया पत्नी लालमुनी देवी एवं 27 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार शर्मा शामिल है। इधर मृतका लालमुनी देवी के पति अयोध्या शर्मा ने बताया कि वह बिहिया पीएचसी में आशा के पद पर कार्यरत थी। मंगलवार को उन्होंने अपने गांव के ही एक महिला का ऑपरेशन बिहिया पीएचसी में कराया था।


उधर, बुधवार की सुबह वह अपने बेटे सुजीत कुमार शर्मा के साथ उसे देखने के लिए बिहिया जा रही थी कि जाने के क्रम में वह दोनों सिकरिया हाल्ट पर ट्रेन पकड़ने जा रही थी। उसी दौरान अचानक डाउन लाइन पर ट्रेन आ गई। जिससे वह दोनो घबरा कर अप लाइन की ओर जाने लगी तो उस पर भी ट्रेन हो गई। उसी दौरान दोनों मां-बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।