बिहार: ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खेल रहे तीन बच्चों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

बिहार: ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खेल रहे तीन बच्चों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

ARWAL: खबर अरवल से आ रही है, जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सडक किनारे खेल रहे तीन बच्चों को रौंद डाला। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। उधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। घटना अरवल-औरंगाबाद बॉर्डर के पास ठाकुर बिगहा गांव की है।


मृतक की पहचान औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के ठाकुर बिगहा गांव निवासी वीरेंद्र यादव के 8 साल बेटे राकेश कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ठाकुर बिगहा गांव में शिव मंदिर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने तीन बच्चों को रौंद डाला। जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल बच्चों को दाउदनगर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। उधर, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया।


जाम के कारण एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद अरवल विधायक महानंद सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। घटनास्थल पर पहुंची कलेर थाने की पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण बड़े अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। जिसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। जाम के कारण करीब 4 घंटों तक एनएच पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।