बिहार : थियेटर शो के दौरान किशोर की मौत पर बवाल, विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

बिहार : थियेटर शो के दौरान किशोर की मौत पर बवाल, विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

SAMASTIPUR : खबर समस्तीपुर से है, जहां थियेटर में शो के दौरान हुए हंगामे में कई लोग घायल हो गया है जबकि एक 12 साल के किशोर की मौत हो गई है। घटना उजियारपुर थाना स्थित सातनपुर में दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर लगाये गए गुलाब विकास थियेटर की है। घटना से गुस्साए लोगों ने थियेटर में जमकर तोड़फोड़ की और बच्चे के शव को सड़क पर रखकर NH 28 को घंटों जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी पर जमकर नारेबाजी की।


मृतक बच्चे के परिजनों ने थियेटर संचालक पर बच्चे की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि सातनपुर चौक के पास हर साल दुर्गा पूजा के मौके पर मेला में थियेटर लगाया जाता है, जो छठ तक चलता है। थियेटर में अश्लील गीतों के दौरान मारपीट और हंगामा की खबरें आते रहती हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा थियेटर शो का लाइसेंस दे दिया जाता है।


रविवार की रात भी कार्यक्रम देखने के दौरान मारपीट और हंगामा हुआ था। जिसमें अन्य लोगों के अलावे सातनपुर चौक पर दुकान चलाने वाले सुरेंद्र साह का 12 वर्षीय बेटा निशांत भी जख्मी हुआ था। जिसकी आज इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद आक्रोशित लोग थियेटर संचालक और उनके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।