JAMUI: बडी खबर जमुई से आ रही है, जहां थाने में भीषण आग लग गई है। झाझा थाना परिसर में पुलिसकर्मी गिरे हुए सूखे पत्ते के इकट्ठा कर जला रहे थे, तभी तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग पूरे थाना परिसर में फैल गई।
अगलगी की इस घटना के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि थाना परिसर में जब्त कर रखी गई कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं और धू-धू कर जलने लगी।
पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर अग्निशमन की छोटी गाड़ी पहुंची तो जरूर लेकिन एन वक्त पर धोखा दे गई। दमकल की गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी उसे दुरुस्त करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान थाना परिसर में रखी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। बाद में किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।