बिहार : तेज रफ़्तार पिकअप ने दो को रौंदा, मौके पर हुई मौत

बिहार :  तेज रफ़्तार पिकअप ने दो को रौंदा, मौके पर हुई मौत

NAWADA : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार वढोत्तरी देखने को मिल रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, नवादा में अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल  इस घटना की सुचना नजदीकी पुलिस थाने को दे दी गयी है। सुचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जांच में जूट गयी है। 


दरअसल, नवादा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां कुहासे के बावजूद तेज रफ्तार से चल रहे पिकअप वाहन ने दो व्यक्तियों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गया। यह घटना नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के मोती नगर केंदुआ गांव के पुल के समीप हुई ,जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो व्यक्ति को रौंद दिया। जिसमें दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। मौत के खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। वहीं, इस घटना में  मृतक की पहचान मोती नगर  निवासी कृष्ण राम और रामावतार राम के रूप में किया गया है। 


बताया जा रहा कि दोनों व्यक्ति शौच करने के लिए गांव से निकलकर रोड पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन दोनों व्यक्ति को रौद कर फरार हो गया। जिससे दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मालूम हो कि, इन दिनों नवादा में कड़ाके की ठंड के वजह से कुहासे भरा रहता है।  ऐसे में धुंध के कारण घटना -दुर्घटना आम हो गया है। वाहन चालक इस कुहासे में भी गाड़ियों के रफ्तार पर नियंत्रण नहीं कर रहे हैं ,जिसका लोग शिकार हो रहे हैं।