1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 25 Aug 2023 08:24:10 AM IST
- फ़ोटो
SARAN : इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से निकलकर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मसरख में एक स्कॉर्पियो और नियंत्रित होकर कर्कुदरिया नहर में गिर गई। गाड़ी पुल से 20 फीट गहरे पानी में चली गई। जिसमें स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये लोग बसंतपुर के बगही से एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे तभी यह घटना घटित हुई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुरुवार देर रात मशरक में हुआ जहां एक स्कॉर्पियो और नियंत्रित होकर कर्कुदरिया नहर में गिर गई। गाड़ी पुल से 20 फीट गहरे पानी में चली गई। जिसमें स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। इसके बाद गाड़ी में फंसे पांच लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों में चार लोग गोपालगंज जिले के रहने वाले थे और एक सारण जिले का निवासी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी गोपालगंज के बैकुंठपुर से सीवान जिले के बसंतपुर स्थित बगही में एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे। मृतकों में हमीदपुर पंचायत के सोनवलिया गांव के मुखिया के पिता और भतीजा भी शामिल हैं।