ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी छपरा: तालाब में मिली अज्ञात युवक की सिर कटी लाश, हत्या कर बोरे में फेंकने की आशंका Bihar News: बिहार में दबंगों से परेशान वार्ड सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश, बेटी और पत्नी से अश्लील हरकत के विरोध में उठाया कदम Bihar News: बिहार में दबंगों से परेशान वार्ड सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश, बेटी और पत्नी से अश्लील हरकत के विरोध में उठाया कदम

बिहार : सुबह- सबेरे बाइक सवार मजदूर की हत्या, अपराधियों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां ; इलाके में मची सनसनी

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 28 Sep 2023 08:54:42 AM IST

बिहार : सुबह- सबेरे बाइक सवार मजदूर की हत्या, अपराधियों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां ; इलाके में मची सनसनी

- फ़ोटो

VAISHALI : बिहार में अपराधियों का ताडंव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आ रहा है। जहां आज अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर डाली है। 


मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर ब्रिटानिया बिस्किट फैक्ट्री से काम कर लौट रहे बाइक सवार मजदुर को बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर सेंट्रल बैंक के पास गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि अपराधियों ने गुरुवार की सुबह बाइक सवार मजदूर को पीछा कर गोली मारकर हत्या की है। अपराधियों द्वारा युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई है। लोगों के मुताबिक युवक को छः गोलियां लगी है। युवक पर अंधाधुंध गोरी चलाने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए। 


बताया जा रहा है कि, मृतक युवक बिदुपुर थाना क्षेत्र के ऊंची दी गांव निवासी बलिराम सिंह का 28 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया गया है। जो प्रतिदिन की भांति ब्रिटानिया फैक्ट्री हाजीपुर से ड्यूटी कर घर लौट रहा था। तभी अपराधियों ने बाइक सवार मजदूर को पीछा कर गोली मारकर हत्या कर डाला। जिसमें युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। 


वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाजीपुर जंदाहा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है।जाम की सुचना पाकर बिदुपुर पुलिस मौके से पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मृतक पंकज की हत्या करने को लेकर पूर्व से ही धमकियां मिल रही थी। जिसको लेकर मृतक के पिता बलिराम सिंह ने बिदुपुर थाना में दो बार आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। मृतक के पिता ने बीते 24 मई और 12 अगस्त को बिदुपुर थाना में आवेदन पत्र दिया था और आरोप लगाया था कि 5 महीना पहले शादी हुआ था और शादी के चार दिन पहले 7632866230 नंबर से फोन कर शादी करने से मना किया था। तब भी शादी हुई थी। शादी के बाद यूवक ब्रिटानिया फैक्ट्री में काम पकड़ा था और उसे जान मारने की धमकियां मिलने लगी थी। मृतक तीन भाई में सबसे बड़ा था और उसके पिता किराये पर वाहन चलाते हैं। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

उधर, इस घटना क संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि यूवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक यूवक परिजन पहले ही थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाए थे।