PATNA: बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की विशेष टीम एवं पटना-वैशाली जिला पुलिस की संयुक्त अभियान में पटना के रूस्तमपुर एवं वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थानाक्षेत्र में छापेमारी की गयी। इस दौरान एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। इस दौरान अवैध हथियार बनाने वाले पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में पटना सिटी के खाजेकलां थानाक्षेत्र के मुंगु चौराहा निवासी मो. अमजद के पुत्र मो. शाहेब उर्फ शहाबुद्दीन, पटना के कालादियारा थाना सालिमपुर के रहने वाले राजेन्द्र राय के बेटे मन्नू उर्फ अभिमन्यु उर्फ अभिषेक कुमार, पटना के सैदपुर थाना सालिमपुर निवासी राजेंद्र राय के बेटे बबलू उर्फ राजेश राय, वैशाली के जफराबाद थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी राजा ठाकुर के पुत्र विजय शर्मा और वैशाली के जोरावरपुर बरारी थाना निवासी कैलाश राय के बेटे संतोष कुमार राय उर्फ काला राय को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किये गए हैं। अवैध हथियार बनाने वाले पांचों धंधेबाजों के पास से चार देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 8 मैगजीन, 7 जिंदा कारतूस, 150 अर्धनिर्मित बैरल, एक लेथ मशीन, तीन राइफल बट का कवर, एक बुलेट प्रूफ जैकट, दो सिलींग, 6 मोबाईल, दो बाइक, 9 पाउच देसी शराब और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किये गए हैं।
पटना से शैलेन्द्र पान्डेय की रिपोर्ट...