1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 May 2023 11:52:17 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार STF को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने वांटेड और कुख्यात नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन जी उर्फ प्रहार को गिरफ्तार किया है. बिहार सरकार ने रामबाबू राम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. इस इनामी नक्सली को पकड़ने के लिए STF की टीम ने सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच गंडक नदी के दियारा इलाके में बड़ा ऑपरेशन कर कुख्यात के साथी और संगठन के जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज को भी गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें रामबाबू राम प्रतिबंधित नक्सल संगठन भाकपा का सक्रिय सदस्य है और पश्चिमी जोनल कमिटी का सचिव है. टीम ने इस कुख्यात के साथी और संगठन के जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज को भी गिरफ्तार किया है. इन दोनों नक्सलियों के पकड़े जाने की पुष्टि गुरुवार को बिहार STF की तरफ से की गई है. सूत्रों के अनुसार दियारा इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
गौरतलब हो कि नक्सली रामबाबू राम पूर्वी चंपारण के मधुबन में एक्टिव रहा है. रामबाबू राम का आपराधिक इतिहास 22 साल से अधिक पुराना है. साल 2019 में इसने चकरबंधा में CRPF के कोबरा बटालियन के एक सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी थी. इस कुख्यात नक्सली के उपर 40 से अधिक केस दर्ज है. अब इससे पूछताछ होगी. पकड़ने के बाद उसके संगठन और उससे जुड़े नक्सलियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.