बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, बेगूसराय के कुख्यात अपराधी रंजीत महतो और अनमोल सिंह गिरफ्तार

बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, बेगूसराय के कुख्यात अपराधी रंजीत महतो और अनमोल सिंह गिरफ्तार

BEGUSARAI : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने बेगूसराय जिले से कुख्यात वांछित अपराधी रंजीत महतो उर्फ रंजीत शुक्ला और अनमोल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। इस दोनों की गिरफ़्तारी एसटीएफ की टीम द्वारा बेगूसराय जिले के नगर थाना इलाके से की गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को यह  गुप्त सूचना मिली थी की कुख्यात वांछित अपराधी रंजीत और अनमोल नगर थाना इलाके में रुका हुआ है। जिसके बाद एक एसटीएफ के तरफ से इसको लेकर एक टीम का गठन किया गया और उसके बाद इन दिनों की गिरफ़्तारी हुई। इन दोनों के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 


दरअसल, गिरफ़्तारी अपराधी रंजीत शुक्ला और अनमोल सिंह ने जून 2018 में बेगूसराय जिले  के भगवानपुर थाना इलाके के मुख्तियारपुर निवासी सतेंद्र सिंह उर्फ विपिन सिंह की हत्या कर दी थी। जिसमें यह दोनों गिरफ्तार अपराधी नामजद थे। हालांकि, रंजीत महतो उर्फ रंजीत शुक्ला का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी रहा है। उसके खिलाफ बेगूसराय के मुफस्सिल थाना में करीबन 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, कुख्यात अपराधी अनमोल कुमार सिंह के खिलाफ बेगूसराय के बलिया थाना में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है। 


गौरतलब हो कि, राज्य सरकार और गृह विभाग के निर्देश पर बिहार एसटीएफ द्वारा लगातार वांछित अपराधी और नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत इन दोनों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर सुनिश्चित हो पाई है। पुलिस महकमें को इन दोनों कुख्यात अपराधियों की तलाश काफी दिनों से थी। बिहार एसटीएफ उनके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है।