1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Apr 2023 03:41:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। बिहार एसटीएफ की टीम ने अगल अलग जिलों में छापेमारी कर विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने विभिन्न जिलों में पुलिस की नाक में दम कर रखा था। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने गया, सीवान और समस्तीपुर में यह कार्रवाई की है।
बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गया के कुख्यात और फरार अपराधी उमेश पहलवान उर्फ मुखिया और उसके भाई ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, एसटीएफ ने दूसरी कार्रवाई सीवान के महाराजगंज में की है, जहां से STF की टीम ने वांटेड अपराधी बाघा नट उर्फ आजाद नट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इसके साथ ही समस्तीपुर में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी रौशन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी मूल रूप से बेगूसराय के खुदावनपुर का रहने वाला है लेकिन दरभंगा में रहकर यह वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार अपराधियों की विभिन्न मामलो में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस और एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है।