बिहार STET का नोटिफिकेशन जारी, आज से करें आवेदन; पढ़े योग्यता समेत जरूरी बातें

बिहार STET का नोटिफिकेशन जारी, आज से करें आवेदन; पढ़े योग्यता समेत जरूरी बातें

PATNA : बिहार में टीचर बनने की चाहत रखने वाले लड़के- लड़कियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार के मंजूरी के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बिहार एसटीइटी के लिए आज से आवेदन शुरू कर दिया गया है।

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि, इस परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू किया जाएगा। शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाआज 9 दोपहर ढाई बजे से bsebstet.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 तय की गई है। 


इस एग्जाम को लेकर पेपर -1 के तहत हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला, नृत्य व विशेष विद्यालय अध्यापक और पेपर -2 के तहत हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी विज्ञान, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि व संगीत के विषयों के शिक्षकों के लिए परीक्षा होगी।  


बिहार एसटीईटी परीक्षा में प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। एक प्रश्न पर एक अंक मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर का पैटर्न राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू ग्रेजुएट लेवल का होगा। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।  


इसको लेकर सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क
केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए - 960 रुपये। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए- 1440 रुपये। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को शुल्क केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए- 760 रुपये। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए  - 1140 रुपये होगा  पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।


इधर, इस एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट के पास फॉर्म भरने के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट व मार्कशीट, 12वीं का सर्टिफिकेट व मार्कशीट
ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट व मार्कशीट, पोस्ट ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट व मार्कशीट, बीएड का सर्टिफिकेट व मार्कशीट, अन्य शैक्षणिक योग्यता अगर हो तो
सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र, एससी,एसटी का जाति प्रमाण पत्र एमबीसी, बीसी का जाति प्रमाण पत्र पास रखना जरूरी होगा। सभी कोटि के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 में किए गए प्रावधान के आलोक में देय होगी। पिछले एसटीईटी 2019 में परीक्षा में दो लाख 47 हजार से अधिक ने फॉर्म भरा था। पहले पेपर में 181738 ने आवेदन किया था जबकि पेपर 2 के लिए 65503 ने आवेदन किया था।